Maharajganj

अपने गुम हुए फोन को पाकर खिले उठे लोगों के चेहरे,बोले थैंक्यू महराजगंज पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  फोन गायब हो जाने के बाद मिलने की उम्मीद को छोड़ चुके लोगों को महराजगंज पुलिस ने खुश कर दिया। खोये हुए 101 अदद मोबाइल फोन जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग पन्द्रह लाख सात हजार तीन सौ बावन रुपये है, बरामद कर उनके स्वामियों को सुपूर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया की बुधवार को खोए हुए 101 मोबाइल उनके स्वामियों को लौटाया दिया गया है। सभी खोए हुए मोबाइल कीमत लगभग 15 लाख रुपए हैं। सर्विलांस टीम के द्वारा जो प्रयास किया गया है। उसमे मेरी ओर से सर्विलांस की टीम को ₹20 हजार  का इनाम भी दिया गया और इसी तरह से  सर्विलांस टीम और एसओजी टीम लगातार प्रयास करते हैं तो उनको और भी इनाम दिया जाएगा। खोए हुए मोबाइल को वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने महराजगंज पुलिस को थैंक्यू बोला।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची